आम आदमी पार्टी दफ़्तर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की मांग
संजय ठाकुर
डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद अब बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर ये प्रदर्शन किया। पार्टी दफ़्तर के आस-पास कई जगह अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े देने की मांग वाले पोस्टर भी लगे हैं।
#WATCH | BJP MP Manoj Tiwari says, "We have gathered here demanding resignation from Delhi CM Arvind Kejriwal. Former Delhi ministers Satyendar Jain and Manish Sisodia have been in jail for a long time and Arvind Kejriwal is trying to save them. He is the mastermind of all of… https://t.co/XXsl8iUPI9 pic.twitter.com/gdZxx85Lbk
— ANI (@ANI) October 4, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। बताते चले आज बुधवार को ईडी ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर संजय सिंह के घर पर छापेमारी की। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी तक एक हज़ार से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है लेकिन एक रुपया भी नहीं मिला। अब संजय सिंह के घर से भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिलेगा।
प्रदर्शन में शामिल बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, “संजय सिंह का मामला तो हमें प्रदर्शन में आने के बाद ही पता चला है। छापा क्यों पड़ा है ये जानना देश के लिए बहुत रुचिकर है। हम जिन मामलों में अरविंद केजरीवाल का इस्तीफ़ा मांगने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं, वो ये हैं कि सत्येंद्र जैन 15 महीने से जेल में हैं, कोर्ट कह रही है कि बेल नहीं मिल सकती। ये अपराधी हैं।”
#WATCH | Delhi Police detains BJP workers protesting outside AAP office demanding the resignation of Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/EenKIQ2Cvj
— ANI (@ANI) October 4, 2023
“मनीष सिसोदिया जेल में हैं। कोर्ट कह रही है कि इनको बेल नहीं मिल सकती क्योंकि इनपर दोष है। अरविंद केजरीवाल इन्हें तरह-तरह से बचाने में लगे हैं और दिल्ली का विकास ध्वस्त हुआ है। अरविंद केजरीवाल आप इन अपराधियों के मास्टरमाइंड हो। आप इस्तीफ़ा दो।”