UN ने कहा ‘गाज़ा को सभी मानवीय सहायताओ की ज़रूरत, फलिस्तीन को मानवीय मदद करने की किया लोगों से अपील, रूस ने किया फलिस्तीन के स्वायत्ता की वकालत, युद्ध हेतु अमेरिका को ठहराया ज़िम्मेदार
शाहीन बनारसी
डेस्क: संयुक्त राष्ट्र संघ ने हमाज़-इजराइल युद्ध के दरमियान गाज़ापट्टी में फलिस्तीनी नागरिको के हालात पर चिंता ज़ाहिर करते हुवे फलिस्तीन की मानवीय मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगो से अपील किया है। इसी दरमियान रूस ने हमास-इजराइल युद्ध के लिए अमेरिका की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुवे फलिस्तीन की स्वायत्तता की वकालत किया है।
Finally the UN spoke.
यूनाइटेड नेशंस के जर्नल सेक्रेटरी António Guterres ने कहा–
"गाज़ा की स्थिति बहुत ही भयावह है, दर्दनाक है!
गाज़ा को मेडिकल इक्विपमेंट, फ्यूल, खाना के साथ साथ बाकी सारी मानवीय सहायता की बेहद ज़रूरत है"उन्होंने आगे कहा– "गाजा पट्टी में फंसे असहाय फिलिस्तीनी… pic.twitter.com/eCsUnVKiXG
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 11, 2023
आज संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपना बयान जारी करते हुवे गाजापट्टी में फलिस्तीनी नागरिको के हालात पर चिंता ज़ाहिर करते हुवे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फलिस्तीनी नागरिको की मानवीय मदद हेतु अपील किया है। साथ ही कहा है कि ‘गाज़ा पट्टी में फंसे असंहाय फलिस्तीनी नागरिको को तत्काल हर तरह की मानवीय सहायता पहुचने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ को अनुमति दी जानी चाहिए।’ इसके अतिरिक्त उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फलिस्तीन की मानवीय मदद हेतु अपील भी किया है।
If you're trying to understand Hamas, that's good. It just affirms that you are a sane, and normal human being…
You can't make sense of the senseless.
All we can say from our experience is that Terrorists don't usually think of consequences and focus solely on the act.
— ISRAEL MOSSAD (@MOSSADil) October 11, 2023
वही इजराइल की सरकारी एजेंसी मोसाद ने ट्वीट कर कहा है कि ‘यदि आप हमास को समझने का प्रयास कर रहे हैं, तो यह अच्छा है। यह सिर्फ इस बात की पुष्टि करता है कि आप एक समझदार और सामान्य इंसान हैं। आप निरर्थक का अर्थ नहीं निकाल सकते। हम अपने अनुभव से बस इतना ही कह सकते हैं कि आतंकवादी आमतौर पर परिणामों के बारे में नहीं सोचते हैं और केवल कार्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं।‘
वही इस मुद्दे पर दो हिस्सों में बटी दुनिया में चीन और रूस जैसे महाशक्तियो ने भले से हमास का समर्थन खुल के नहीं किया है, मगर इजराइल और हमास के बीच चल रही इस जंग का सूत्रधार अमेरिका को बता कर अमेरिका की आलोचना किया है। पुतिन ने कहा कि सबसे पहले UNSC के निर्णय के तहत एक स्वतंत्र और संप्रभु फ़िलिस्तीनी देश बनाने की ज़रुरत है।