गज़ा के अस्पताल पर इसराइली हमले से नाराज़ कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा ‘अस्पताल को निशाना बनाना स्वीकार्य नही है’
शफी उस्मानी
डेस्क: कनाडा ने इसराइल द्वारा गज़ा के एक अस्पताल पर हुवे हवाई हमले का ज़बरदस्त विरोध किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा है कि ‘अस्पताल को निशाना बनाना स्वीकार्य नहीं है।’ कनाडा के प्रधानमन्त्री का ये बयान भारतीय समय अनुसार बीती मध्य रात्रि के बाद आया है।
"The news coming out of Gaza is horrific and absolutely unacceptable. International humanitarian and international law needs to be respected in this and in all cases," says PM Trudeau as he comments on airstrike on a Gaza City hospital.
Please note: This corrects a previous… pic.twitter.com/VOtuwxOMxR— CPAC (@CPAC_TV) October 17, 2023
कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्रकारों को संक्षिप्त टिप्पणियों में अल-अहली अरब अस्पताल पर बमबारी की निंदा की है, लेकिन हमले के लिए दोष नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि ‘गाजा से आ रही खबरें भयावह और बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।
ट्रूडो ने ओटावा में कहा, इसमें और सभी मामलों में अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी और अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होने कहा है कि ‘युद्ध के संबंध में नियम हैं और अस्पताल पर हमला करना स्वीकार्य नहीं है।‘