पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अज़हरुद्दीन पर हुआ 3 करोड़ 85 लाख रूपये के कथित दुरूपयोग को लेकर मुकदमा दर्ज
शफी उस्मानी
डेस्क: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में 3.85 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन समेत तीन लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। अज़हरुद्दीन एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। एफ़आईआर में पूर्व सेक्रेटरी आर विजय आनंदत और पूर्व ट्रेज़रार सुरेंद्र अग्रवाल का नाम भी शामिल है।
आरोपों के मुताबिक, इस राशि का इस्तेमाल उप्पल में आरजीआईसी स्टेडियम के लिए क्रिकेट बॉल, फ़ायर सेफ़्टी उपकरण, जिम उपकरण और कुर्सियां खरीदने में किया गया था। एफ़आईआर में उन कंपनियों का भी नाम भी शामिल है, जिनसे खरीदारी की गई थी।
पुलिस के मुताबिक सभी अभियुक्तों पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, आपराधिक साज़िश के मामले में धारा 406, 409, 420, 465, 467, 471 और 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को एचसीए के सीईओ सुनील कांते बोस के द्वारा पूर्व पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। आरोपों के अनुसार, एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों ने 1 फ़रवरी 2020 से 28 फ़रवरी 2023 के बीच फ़ंड का दुरुपयोग किया।