पश्चिम बंगाल के कथित राशन वितरण घोटाले मामले में ईडी ने ममता बनर्जी सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ़्तार
तारिक़ खान
डेस्क: पश्चिम बंगाल के कथित राशन वितरण घोटाला केस में ईडी ने शुक्रवार तड़के ममता बनर्जी सरकार के वन मंत्री और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले गुरुवार को सुबह से ही ईडी की टीम उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। करीब 20 घंटे चले इस सर्च ऑपरेशन के बाद उनको सुबह करीब तीन बजे गिरफ़्तार कर लिया गया।
ईडी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने गिरफ़्तारी के बाद पत्रकारों से कहा कि वे गहरी साजिश का शिकार हुए हैं। “बीजेपी ने मेरा शिकार किया है। इस साजिश में बीजेपी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं।”
मलिक को गिरफ़्तारी के बाद जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ईडी की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा था कि अगर मलिक को कुछ हुआ तो बीजेपी और ईडी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की जाएगी।