आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी
प्रमोद कुमार
डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी चल रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी दी है। अभी ये छापेमारी जारी है। पीटीआई ने इस संबंध में जो वीडियो जारी किया है, उसमें सुरक्षाकर्मी उनके घर के भीतर दिख रहे हैं।
VIDEO | Enforcement Directorate conducts searches at AAP MP Sanjay Singh's residence in Delhi. More details are awaited. pic.twitter.com/3ska91LiOs
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2023
पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये मामला दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (आबकारी नीति) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित कुछ और लोगों के स्थानों पर भी छापेमारी हुई है। साल 2020 में दिल्ली सरकार ने शराब नीति प्रस्तावित की और 17 नवंबर, 2021 को ये नीति लागू कर दी गई।
विपक्षी पार्टी बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वो “कमीशन” और ”रिश्वत” के बदले अपने लोगों को अनुचित लाभ दे रही है। 30 जुलाई 2022 को दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस लेने की घोषणा की।