राजस्थान विधान सभा चुनावो की तारीखों में किया चुनाव आयोग ने बदलाव, अब होगा 25 नवंबर को चुनाव
ईदुल अमीन
डेस्क: चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान की नई तारीख का एलान किया है। राज्य में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। तारीख में बदलाव की वजह 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर ‘शादियां और सामाजिक आयोजन’ होने को बताया गया है। चुनाव आयोग ने पहले राज्य में 23 नवंबर को वोटिंग कराने का एलान किया था लेकिन अब मतदान की तारीख बदलकर 25 नवंबर कर दी गई है।
Polling date for #RajasthanElection2023 shifted to 25th November from 23rd November due to "largescale wedding/social engagement" on that day pic.twitter.com/ERWaMLM8ke
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 11, 2023
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर बताया है, ‘राजस्थान चुनाव में मतदान की तारीख 23 नवंबर से 25 नवंबर कर दी गई है। उस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम होने की वजह से ऐसा किया गया है।’ चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था।