जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती हाथो में फलिस्तीन का झंडा लेकर उतरी सडक पर, इसराइल के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा ‘फलिस्तीन पर ज़ुल्म बंद हो’
मो0 कुमेल
डेस्क: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती शनिवार को फ़लस्तीनी झंडा लेकर श्रीनगर की सड़क पर उतरीं। उन्होंने इसराइल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों की अगुवाई की और ग़ज़ा पर बमबारी को तुरंत रोके जाने की मांग की।
#WATCH | PDP chief Mehbooba Mufti holding Palestinian flag leads pro-Palestine protest in Jammu and Kashmir's Srinagar pic.twitter.com/eT293oIMjN
— ANI (@ANI) October 21, 2023
महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ‘अभी तक ग़ज़ा में 1500 फ़लस्तीन बच्चे और हज़ारों बेगुनाह लोग मारे गए हैं और सारी दुनिया तमाशा देख रही है। और जब यूक्रेन में दो साल के अंदर 500 बच्चे मारे गए तो पूरी दुनिया चीखने लगी। आज जब हज़ारों लोग मारे जा रहे हैं तब कोई बात नहीं कर रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया के मुल्कों से कहना चाहते हैं कि आप इसराइल पर दबाव डालकर संघर्ष विराम कराएं। इस वक़्त फ़लस्तीन में जुल्म हो रहा है, वहां सप्लाई बंद है, दवाइयां बंद हैं, वहां खाना बंद है, पानी बंद है, लोगों पर बमबारी हो रही है। जो होलोकॉस्ट में यहूदियों के साथ हुआ आज इसराइल वही फ़लस्तीनियों के साथ कर रहा है और इसके नतीजे आने वाले वक्त में बहुत ख़तरनाक़ हो सकते हैं।’