गुजरात: ‘गरबा’ करते हुवे 24 घंटो में 10 लोगो की ‘कार्डिक अरेस्ट’ से हुई मौत, 24 घंटो में बजी एम्बुलेंस को 500 से अधिक फोन काल
आनंद यादव
डेस्क: गुजरात में नवरात्रि के अवसर पर चल रहे गरबा आयोजनों के दौरान बीते एक दिन में दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 10 लोगों की मौत होने की खबर है। ये सभी अचानक आई मौते ‘गरबा’ के दरमियान नृत्य करते हुवे आने की खबर है। इस दरमियान पुरे राज्य में कुल 500 से अधिक एम्बुलेंस काल भी रिकार्ड की गई है।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, मृतकों में सबसे कम उम्र 17 साल थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे के दौरान एंबुलेंस सेवा के लिए 500 से अधिक कॉल की गईं और सरकार ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही गरबा आयोजकों से सभी आवश्यक उपाय करने को कहा गया है, जिसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि लोगों को अस्वस्थ महसूस होने पर अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध हैं।
अचानक की मौतों ने सभी को भयभीत कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अहमदाबाद चैप्टर ने भी कहा है कि 40 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों के परिवार में हृदय रोग का इतिहास है, उन्हें गरबा में भाग लेने से पहले मेडिकल जांच करानी चाहिए।