हमास ने जारी किया एक इसराइली बंधक का वीडियो, बंधक के हाथ पर लगी चोट का करते हुवे दिखे इलाज
शफी उस्मानी
डेस्क: हमास की सेना विंग अल-क़ासम ब्रिगेड ने पहली बार इसराइल से बंधक बनाए गए और ग़ज़ा में रखे गए एक बंधक का वीडियो जारी किया है। सात अक्टूबर के हमले के बाद ये हमास का ऐसा पहला वीडियो है। इसराइल का कहना है कि हमास ने 199 लोगों को बंधक बनाया है।
वीडियो में एक महिला कह रही हैं कि उनका नाम माया शेम है, वह 21 साल की हैं और इसराइल के शोहम शहर से हैं। उनका कहना है कि उन्हें इसराइल में एक पार्टी से हमास ने बंधक बना लिया। उन्होंने वीडियो में अपनी रिहाई की गुहार लगायी है। वीडियो में इस महिला का वो फुटेज भी शामिल है जिसमें उनके हाथ में लगी चोट का इलाज किया जा रहा है।
एक बयान के अनुसार, इसराइली सेना ने पुष्टि की कि माया का हमास ने अपहरण किया है और सेना उनके परिवार के संपर्क में हैं। सेना ने बयान में कहा है कि ‘इस समय हम सभी बंधकों की वापसी के लिए सभी ख़ुफिया जानकारी, ऑरपरेशनल उपायों पर काम कर रहे हैं।’
बताते चले कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इसराइल पर हमला किया गया था। इस हमले में हमास इस्राइल के कई लोगो को बंधक बना कर ले गया था। शुरू में इनकी संख्या 50-100 बताया गया था। बाद में संख्या बढ़ी और अब इसराइल की सेना का दावा है कि 199 बंधक है। जबकि हमास ने दावा किया है कि उसके कब्ज़े में 250 के करीब बंधक है और वह हमारे मेहमान है।