भारत ने ख़त्म किये कनाडा के 41 राजनयिकों के विशेषाधिकार, बोले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘भारत में कनाडा के राजनयिक अधिक हैं और वे हमारे आंतरिक मामलों में लगातार दखल देते हैं’
मो0 शरीफ
डेस्क: कनाडा और भारत के बीच जारी कूटनीतिक विवाद में अब कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिक को वापिस बुला लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत के कनाडा के कुछ राजनयिकों की सुरक्षा वापस लेने की बात करने के बाद कनाडा में 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है। कनाडा में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
Canada removes 41 diplomats from India after New Delhi threatens to revoke their immunity
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/k3ZIeJJtdF
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) October 20, 2023
भारत ने दो हफ़्ते पहले कनाडा से कहा था कि दिल्ली में अपने उच्चायोग से दर्जनों कर्मचारियों को वो वापस बुला ले वरना उन्हें मिलने वाली डिप्लोमैटिक इम्युनिटी यानी राजनयिक सुरक्षा वापस ले ली जाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है, ‘अभी के लिए मैं इसकी पुष्टि कर सकती हूं कि भारत ने औपचारिक तौर पर 21 कनाडाई राजनयिकों को छोड़कर बाकी सभी की राजनयिक सुरक्षा हटाने की बात कही थी।’
मेलानी जोली ने कहा, ‘इसका मतलब है कि भारत में काम कर रहे कनाडा के 41 राजनयिक और उनके परिवार के 42 लोगों की राजनयिक सुरक्षा ख़त्म हो जाएगी और इससे उनकी निजी सुरक्षा को लेकर ख़तरा पैदा हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि ‘कनाडा के लोगों को ये चिंता होगी कि इससे भारत में दूतावास के काम पर क्या असर पड़ेगा। भारत के फ़ैसले से दोनों मुल्कों के दूतावासों के कामकाज के स्तर पर असर नहीं पड़ेगा। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि चंडीगढ़, मुंबई और बेंगलुरु में मौजूद कनाडा के कंसुलेट्स में कुछ सेवाओं अभी रोक दी गई है।’
Amid India-Canada diplomatic tensions, Canadian Foreign Minister Melanie Joly says "As of now, I can confirm that India has formally conveyed its plan to unethically remove diplomatic immunities for all but 21 Canadian diplomats and dependents in Delhi by October 20. This means… pic.twitter.com/tbqwk9Wv8u
— ANI (@ANI) October 20, 2023
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा के इन आरोपों का खंडन किया और एक बयान जारी कर कहा, ‘भारत में कनाडा के राजनयिक अधिक हैं और वे हमारे आंतरिक मामलों में लगातार दखल देते हैं। राजनयिकों की समान संख्या को लेकर की गई हमारी कार्रवाई वियना संधि के अनुच्छेद 11.1 के अनुरूप है। कनाडा में भारत के राजनयिकों की संख्या की तुलना में भारत में कनाडाई राजनयिकों की संख्या अधिक है। राजनयिकों की संख्या में समानता लाने की ज़रूरत है और पिछले एक महीने से हम इस बारे में कनाडा से बात कर रहे हैं। संख्या में समानता को लागू करने को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन बताने का हम खंडन करते हैं।’