इंज़माम उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफ़ा दिया
ईदुल अमीन
डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर इंज़माम-उल-हक ने विश्व कप टूर्नामेंट के बीच सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।पाकिस्तानी मीडिया पीसीबी के हवाले से ये रिपोर्ट कर रही है कि इंज़माम-उल-हक पर ‘हितों के टकराव’ से जुड़े आरोप लगे थे। इसलिए उन्होंने ये इस्तीफ़ा दिया है।
چیف سلیکٹر انضمام الحق نے استعفی دے دیا pic.twitter.com/2e0H88PU50
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) October 30, 2023
इंज़माम उल हक ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल समा टीवी को बताया, “मुझपर जिस तरह के आरोप लगे, उसको लेकर मेरी बोर्ड से बात हुई थी। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की सेलेक्शन की जांच करने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। मैंने सोचा जब तक मेरे ख़िलाफ़ कोई जांच हो रही है मुझे पद से हट जाना चाहिए।”
استعفے کی تصدیق کرتے ہوئے انضمام الحق نے کہا کہ ہم کرکٹر ہیں، مجھے بہتر لگا کہ اگر میرے اوپر کسی چیز کی انکوائری ہے تو میرا عہدہ ایسا ہے کہ مجھے مستعفی ہونا چاہیے اور انکوائری کو آرام سے کرنے دینی چاہیے اور جو بھی نتیجہ آئے پھر اس کو دیکھ لینا چاہیے۔
ان کا کہنا تھا کہ بورڈ نے… pic.twitter.com/kBgEqQxIgB
— DawnNews (@Dawn_News) October 30, 2023
समा टीवी से इंज़माम उल हक ने प्रोग्राम ‘ज़ोर का जोर’ के दौरान ये बातें फ़ोन पर कहीं। उन्होंने कहा कि अगर मेरे ऊपर कोई सवाल उठेगा, तो मैं हर चीज़ के लिए तैयार हूं। मैं पीसीबी के साथ इस मसले पर बैठने को भी तैयार हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक टीम चयन प्रक्रिया पर उठते सवालों की जांच के लिए एक पांच सदस्यों वाली फ़ैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है। ये कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट और सुझाव पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी।
Inzamam Ul Haq's exclusive to @SAMAATV as he reveals the reason behind his resignation. #PakistanCricket pic.twitter.com/QrQ6rWdxeX
— Sawera Pasha (@sawerapasha) October 30, 2023
डॉन न्यूज़ ने कहा है कि इंज़माम-उल हक ने इस्तीफ़े की पुष्टि करते हुए बताया है, “हम क्रिकेटर हैं और मुझे लगता है कि मेरा पद ऐसा है कि जांच पूरी होने तक मुझे इसपर नहीं रहना चाहिए। जो परिणाम होंगे वो देखा जाएगा।” इंज़माम उल हक पर आरोप है कि खिलाड़ियों के प्रबंधन करने वाली कंपनी में उनकी हिस्सेदारी है और इस कंपनी के साथ पीसीबी का अनुबंध है। जियो न्यूज़ ने अपनी ख़बर में दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शीर्ष खिलाड़ी इस कंपनी से जुड़े हैं, कंपनी से जुड़े खिलाड़ियों में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म का नाम भी शामिल है।