हमास के हमले में ईरान का हाथ नही, मगर हमले की योजना बनाने वालो का हाथ चुमते है: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामनेई
आदिल अहमद
डेस्क: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामनेई ने कहा है कि शनिवार को चरमपंथी संगठन हमास ने इसराइल पर जो हमला किया था, उसमें उनके देश का कोई हाथ नहीं है। साथ ही ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा है कि हम उनके हाथ चुमते है जिन्होंने यह योजना बनाया था।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने उनके बयान का जो अनुवाद जारी किया है उसके मुताबिक ख़ामनेई ने कहा है कि ‘यहूदी शासन पर जिन लोगों ने हमले की योजना बनाई, हम उनके हाथों को चूमते हैं।’ खामनेई का ये बयान ऐसे समय आया है जब ईरान पर हमास को सहयोग करने का आरोप लग रहा है।
ये माना जाता है कि ईरान हमास को मदद मुहैया कराता है और हमास के चरमपंथियों को ट्रेनिंग देता है और उन्हें हथियार मुहैया कराता है। हमास ने इसराइल पर शनिवार को हज़ारों रॉकेट दागे थे। हमास के लड़ाके इसराइल के कई लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर भी ले गए थे। अब तक इसराइल के 900 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।