इसराइल हमास युद्ध: गज़ा पर हवाई हमलो के बीच हमास का दावा ‘उसने इसराइली ज़मीनी हमले को किया नाकाम, इसराइल ने कहा ‘हमारा एक टैंक गलती से मिस्र में टकरा गया
मो0 सलीम
डेस्क: इसराइल के गज़ा पर जारी हवाई हमले के बीच ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि इजराइल जल्द ही हमाज़ पर ज़मीनी हमला करेगा। मगर ज़मीनी हमले स्थिति सीमा पर बनी होने के बावजूद भी इजराइल ने अभी ज़मीनी हमला नही किया था। इस बीच गज़ा से हमास के लडाको ने दावा किया है कि उसने इजराइल के एक ज़मीनी हमले को खान युनिस में नाकाम कर दिया है।
अल जजीरा ने अपनी खबर में बताया है कि हमास के लडाको का दावा है कि खान युनिस के पास इसराइल के एक ज़मीनी हमले को उसने नाकाम कर दिया है और इसराइल को पीछे हटना पड़ा है। यह दावा ऐसे समय आया है जब खुद इजराइली अख़बार ‘हारेट्स’ सेना की विफलता और प्रधानमंत्री नेतान्याहु पर उनकी नीतियों की आलोचनात्मक टिप्पणी कर रहा है।
वही इसराइल ने ज़मीनी हमले के नाकाम होने की बात तो नही स्वीकारी है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसराइल ने यह बात माना है कि उनका एक टैंक गलती से मिस्र की सीमा से टकरा गया था। इसराइल ने इसको ज़मीनी हमला नही कहा है बल्कि मानवीय भूल के कारण मार्ग भटक जाने की बात कही है।