बोले इसराइल के सेना प्रमुख ‘अभी हम युद्ध के दौर में है, हमास का हमला कैसे हुआ, इस मामले की जाँच होगी’
मो0 सलीम
डेस्क: इसराइली सेना प्रमुख ने पिछले सप्ताह देश पर हुए चरमपंथी संगठन हमास के हमले के बाद पहली बार मीडिया से बात की है। इसराल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज के प्रमुख हेरज़ी हलेवी ने कहा, ‘आईडीएफ़ देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। और शनिवार को ग़ज़ा गट्टी से लगते हुए इलाकों में जो कुछ हुआ, उसे हम हैंडल नहीं कर पाए।’
उन्होंने कहा, ‘हम जानकारियां जुटाएंगे, जांच करेंगे लेकिन अभी युद्ध का समय है।’ वहीं, उनसे ग़ज़ा में बंधक बनाए गए लोगों के बारे में पूछा गया तो हलेवी ने कहा कि उन लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इसराइल के ऊर्जा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा है कि जब तक इसराइली बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक ग़ज़ा की घेराबंदी ख़त्म नहीं होगी, और वहां पानी, बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी।
व्हाट्सएप पर PNN24 न्यूज़ को Follow करे, हमारा प्रयास कि हम दिखाए आपको पूरा सच। हमारे इस कोशिश को आप समर्थन दे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते है:-