इजराइल द्वारा गाजापट्टी में हुई बमबारी से भारी जनहानि, रिहायशी घरो को बनाया इजराइल ने निशाना, 1 लाख 23 हजार से अधिक फलिस्तीनी हुवे बेघर: संयुक्त राष्ट्र मानवीय राहत एजेंसी
शाहीन बनारसी
डेस्क: हमाज़-इजराइल जंग के दरमियान इजराइल द्वारा गाजापट्टी के रिहायशी इलाको को निशाना बनाया जा रहा है। जहा रहने वाले सवा लाख नागरिको के घर उजड़ चुके है। यह आकड़ा संयुक्त राष्ट्र मानवीय राहत एजेंसी ने आज जारी किया है और बताया है कि यह उन लोगो की संख्या है जो इजराइली हमले में बेघर हो चुके है।
संयुक्त राष्ट्र मानवीय राहत एजेंसी के अनुसार इजराइल द्वारा हवाई हमलो और बमबारी घरो और अपार्टमेंट्स तथा इमारतों पर किया गया है। इस हमले में गाजा निवासी लगभग 1 लाख 23 हज़ार 538 लोग बेघर हो चुके है। इस आकडे के जारी होने के बाद उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र इसके ऊपर भी पैनी नज़र बनाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय खबरों की वेब साईट -अल-जजीरा’ ने रायटर्स के साभार इस खबर को प्रकाशित करते हुवे लिखा है कि मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि अपने घरों से भागने को मजबूर हुए लोगों में से कई लोग तटीय क्षेत्र के लगभग 64 स्कूलों में शरण ले रहे हैं। इज़राइली हमलों में नष्ट हुई उल्लेखनीय इमारतों में आवासीय इकाइयों की कई मंजिलों वाले चार बड़े टावर शामिल हैं, इसमें कहा गया है कि कुल 159 आवास इकाइयाँ नष्ट हो गई हैं जबकि 1,210 को गंभीर क्षति हुई है।