त्योहारों के ठीक पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दामो में 209 की बढ़ोतरी
मो0 सलीम
डेस्क: त्योहारों के सीजन में आज से एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 209 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े हैं तो मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा है। चेन्नई में भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर रेट में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बताते चले कि पिछले महीने एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वालों को बड़ी राहत दी थी। 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट 1 सितंबर को कम किए गए थे। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया था। लेकिन, आज एक बार फिर महंगा हो गया है।
दिल्ली में यह 1522.50 रुपये के बजाय 1731.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1636 रुपये की जगह 1839.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये थी और अब 1684 रुपये हो गई है। जबकि, चेन्नई में इसकी कीमत 1898 रुपये हो गई है।
बताते चले 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली। दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।
वही बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें सिंतबर 2014 वाले रेट पर आ गई हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 सितंबर 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 901 रुपये, कोलकाता में 945 रुपये, मुंबई में 926.5 रुपये और चेन्नई में 902.50 थे। अब अक्टूर 2023 यानी 9 साल बाद भी दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हैं।