लेबनान की सरकारी मीडिया का दावा ‘इजराइल देश के कुछ इलाकों में बम बरसा रहा है’
आफताब फारुकी
डेस्क: लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक इसराइल ने देश के कुछ इलाकों पर हमले किए हैं। इसराइल की सेना ने भी हमले की जानकारी दी है। इसके पहले इसराइल की सेना ने बताया था कि लेबनान से इसराइल पर मिसाइल दागी गई हैं। इसराइली सेना ने दावा किया था कि हिज़्बुल्लाह ने लेबनान के इलाके से मिसाइल दागी है।
इसराइल की सेना ने बताया है कि वे लेबनान के इलाकों पर हमला कर रहे हैं। लेबनान की सरकारी मीडिया ने बताया कि दो इलाकों पर हमले हुए हैं। लेबनान की नेशनल न्यूज़ एजेंसी की ख़बर के मुताबिक, ‘धारिया इलाके के समीप दुश्मन बम बरसा रहा है, जबकि यारीन इलाके में फ़ास्फ़ोरस के गोले दागे जा रहे हैं।’
कुछ देर पहले, आईडीएफ़ (इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स) ने बताया था कि एंटी टैंक मिसाइल अरब अल-अरमाश के नजदीक गिरी। ये पहला मौका नहीं है जब हाल के दिनों में लेबनान की सीमा पर तनाव की स्थिति बनी है। लेबनान के संगठन हिज़्बुल्लाह ने हमास के हमले के बाद से इसराइल पर कई रॉकेट दागे थे। ये माना जाता है कि हिज़्बुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है जबकि इसराइल और पश्चिमी देशों ने उस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
इस दरमियान इसराइल की सेना ने बताया है कि शनिवार को हमास द्वारा किये गए हमले में अब तक 1200 लोगों की मौत हुई है और 2700 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। जबकि इजराइल द्वारा हवाई हमलो में अब तक गज़ा के 1050 नागरिको के मरने की पुष्टि हुई है।