मणिपुर हिंसा पर यूरोपीय संसद में पेश प्रस्ताव पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने जताया कड़ी आपत्ति, कहा भारत के आन्तरिक मुद्दों पर यूरोपीय संसद में प्रस्ताव क्यों?
आदिल अहमद
बीते जुलाई महीने में यूरोपीय संसद ने एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें भारत सरकार से मणिपुर में हिंसा को रोकने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ‘तुरंत’ कार्रवाई करने की अपील की थी। अब इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कड़ी आपत्ति जताई है।
Lok Sabha Speaker Om Birla registers protest with European Parliament vice president over proposal on India's internal issues: Statement
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2023
बिरला ने यूरोपीय संसद की उपाध्यक्ष निकोला बीयर से कहा कि हर देश और संसद संप्रभु है और दूसरे देशों के आंतरिक मुद्दों पर दूसरों को चर्चा नहीं करनी चाहिए। लोकसभा सचिवालय ने अपने लिखित बयान में कहा है कि ‘बिरला ने भारत की संप्रभुता को रेखांकित किया और भारत के आंतरिक मुद्दों पर यूरोपीय संसद में प्रस्ताव लाने का विरोध किया।’
बताते चले कि भारत ने इससे पहले प्रस्ताव को ‘अस्वीकार्य’ और ‘औपनिवेशिक मानसिकता की झलक’ करार दिया था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निमंत्रण पर यूरोपीय संसद की उपाध्यक्ष निकोला बीयर भारत दौरे पर हैं। बिड़ला ने अगले साल होने वाले भारतीय आम चुनावों के दौरान ‘लोकतंत्र के उत्सव’ को देखने के लिए उन्हें आमंत्रित किया था।
व्हाट्सएप पर PNN24 न्यूज़ को Follow करे, हमारा प्रयास कि हम दिखाए आपको पूरा सच। हमारे इस कोशिश को आप समर्थन दे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते है:-