मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा 31 अक्टूबर तक प्रतिबन्ध
संजय ठाकुर
डेस्क: मणिपुर सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। यह कदम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के उस बयान के एक हफ्ते बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार अगले कुछ दिनों में प्रतिबंध वापस ले लेगी।
एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ” कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाओं को भड़काने वाली तस्वीरें, नफ़रत भरे भाषण और नफ़रत भरे वीडियो फ़ैलाने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस आशंका के कारण प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है।”
बताते चले चार मई से मणिपुर में रह-रह कर हिंसा हो रही है। राज्य में रहने वाले कुकी और मैतेई समुदाय के बीच पांच महीने से जारी हिंसा के बीच इंटरनेट सेवाएं ठप है। बीच में कुछ दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थीं लेकिन प्रतिबंध हटते ही हिंसा फिर तेज़ हो गई थी। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने फिर इंटरेनट सेवाएं रोक दी थी।