जातिगत जनगणना का परिणाम आने के बाद नीतीश ने बुलाया सर्वदलीय बैठक
शाहीन बनारसी
डेस्क: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर कल यानी मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीटिंग के एजेंडे की बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘कुल मिलाकर सब प्रजेंट करा देंगे कल एक जगह।’
#WATCH | On the caste-based survey report, Bihar CM Nitish Kumar says, "After doing everything the result came out. We have taken the financial condition of every family… Tomorrow in all party meetings we will keep everything in front of everyone…The government will take all… pic.twitter.com/9WeOmciGJm
— ANI (@ANI) October 2, 2023
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने सर्वे की पूरी रिपोर्ट पेश नहीं की है। उनके मुताबिक आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के बारे में रिपोर्ट में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे दावों को ठीक नहीं मानते।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘सब कुछ का जो सर्वे कराया गया, उसे पूरा करके जो रिजल्ट आया है, अब उसके बाद सबकी आर्थिक स्थिति का भी एक एक परिवार का लेखा-जोखा भी ले लिया गया है। आप देख रहे हैं कि अनुसूचित जाति जनजाति की संख्या बढ़ी है ना? कल की मीटिंग में सब बातों को रख देंगे। सब लोगों की राय लेकर सरकार की तरफ से जो ज़रूरी होगा, आगे वो कदम उठाएंगे।’