विपक्षी नेताओं का दावा: ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने आईफोन हैक करने की किया कोशिश’, विपक्षी नेताओं के इस दावे पर एप्पल ने दिया ये जवाब
शफी उस्मानी
डेस्क: कुछ विपक्षी नेताओं के इस दावे के बाद कि “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने उनके आईफोन हैक करने की कोशिश की”, आईफोन बनाने वाली कंपनी ने अपना पक्ष रखा है। समाचार एजेंसी एएनआई और प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “एप्पल किसी चेतावनी वाले संदेश के लिए किसी विशिष्ट स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर को जिम्मेदार नहीं ठहराती है। स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स की ठीकठाक फंडिंग होती है और वे जटिल तरीके से काम करते हैं और उनके हमले वक्त के साथ बेहतर होते हैं।”
"Apple does not attribute the threat notifications to any specific state-sponsored attacker. State-sponsored attackers are very well-funded and sophisticated, and their attacks evolve over time. Detecting such attacks relies on threat intelligence signals that are often imperfect… https://t.co/Bvmi5G1pQ4
— ANI (@ANI) October 31, 2023
“इस तरह के हमले की पहचान ख़तरे के ख़ुफ़िया सिग्नल पर आधारित होते हैं और कई बार सटीक नहीं होते हैं और अधूरे होते हैं। ऐसा संभव है कि हमले की चेतावनी वाले कुछ मैसेज फॉल्स अलार्म हो सकते हैं या हो सकता है कि अटैकर्स का पता ही न लगे। हम किन हालात में ऐसे ख़तरों से जुड़ी सूचनाएं जारी करते हैं, ये नहीं बता सकते क्योंकि ऐसा करने पर स्टेट-प्रायोजित हमलावर, भविष्य में ऐसी हरकत पकड़े जाने से बचने का रास्ता खोज लेंगे।”
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के शशि थरूर और उनकी पार्टी के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मैसेज का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया है।
Can't attribute threat notifications to any specific state-sponsored attacker: Apple on Opposition MP's claims
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH3xZ2) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/rpTtMulUpD
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) October 31, 2023
महुआ मोइत्रा ने लिखा है, “एप्पल से टेक्स्ट और ईमेल मिला है जिसमें ये चेतावनी दी गई है कि सरकार मेरा फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है।” प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ऐसा ही एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ये दावा किया है कि ये मैसेज उन्हें एप्पल से मिला है। प्रियंका चतुर्वेदी ने गृह मंत्रालय से ये सवाल पूछा है कि क्या इसकी जांच की जाएगी?
एप्पल की ओर से कथित रूप से भेजे गए इस संदेश में कहा गया है, “एप्पल का मानना है कि आप स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स कहीं दूर से आपकी एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अटैकर्स आपको इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि आप कौन हैं और आप क्या काम करते हैं।”