बोले संयुक्त राष्ट्र में फलिस्तीनी प्रतिनिधि ‘नेतन्याहू झूठे हैं’
आदिल अहमद
डेस्क: संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने गाजा के अल-अहली अस्पताल में घातक हमले को अंजाम देने के लिए इजरायल पर आरोप लगाया है, आईएसआईएल (आईएसआईएस) समूह पर हमले का आरोप लगाने के लिए इजरायल के नेतन्याहू को “झूठा” कहा है।
The entire world should know: It was barbaric terrorists in Gaza that attacked the hospital in Gaza, and not the IDF.
Those who brutally murdered our children also murder their own children.
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 17, 2023
उन्होंने कहा कि ‘अब वे फिलिस्तीनियों को दोषी ठहराने की कोशिश करने के लिए कहानी बदल रहे हैं। यह झूठ है.’ मंसूर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा वह झूठा है, उनके डिजिटल प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि इज़राइल ने यह सोचकर हमला किया कि इस अस्पताल के आसपास हमास का अड्डा है और फिर उन्होंने वह ट्वीट हटा दिया,’
मंसूर ने यह भी बताया कि इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने पहले सुझाव दिया था कि अस्पताल संभावित लक्ष्य हो सकते हैं और उन्हें खाली कर दिया जाना चाहिए। ‘वे उस अपराध के लिए ज़िम्मेदार हैं और वे इससे निपटने के लिए कहानियाँ नहीं गढ़ सकते।‘