छत्तीसगढ़ में बोले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ‘कांग्रेस हिन्दुओ को बाटने का काम कर रही है’

तारिक़ खान

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगंलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि गरीब ही उनके लिए सबसे बड़ी जाति है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस जनसभा में कहा, ‘कांग्रेस किसी भी कीमत पर हिंदुओं को बांटकर भारत को तबाह करना चाहती है। कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है।’

Prime Minister Narendra Modi said in Chhattisgarh, ‘Congress is working to divide Hindus’

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए तो गरीब ही सबसे बड़ा जाति है। मैं आपको आगाह करता हूं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों की ‘साजिश’ से हमें सतर्क रहना चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को संसाधनों पर सबसे पहला हक गरीब का, चाहे वो दलित हो, आदिवासी हो या सामान्य वर्ग से हो। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के लोगों के बीच खाई बढ़ाने का काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने वर्षो तक बस्तर को नज़रअंदाज किया। उन्होंने कभी लोगों के हित के बारे में नहीं सोचा। बीजेपी ने यहां विकास के कई काम किए। आप सभी को पता है कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी यहां के ट्राइबल लोगों के लिए पांच गुना अधिक बजट देती है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य की स्थिति खराब कर दी है। सभी लोग इस सरकार से परेशान हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है।कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट का कंपीटीशन चल रहा है। यहां विकास सिर्फ़ पोस्टरों में और कांग्रेस नेताओं के लॉकर में दिखता है। छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *