फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शनकारी उतरे अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन सडको पर, कहा इसराइल को अमेरिका का समर्थन ‘नैतिक दिवालियापन है’
शफी उस्मानी
डेस्क: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की सडको पर आज फलिस्तीनी समर्थको ने एक बड़ी रैली निकाल कर अमेरिका द्वारा इजराइल को किये जा रहे समर्थन को नैतिक दिवालियापन करार दिया गया है। यह विरोध प्रदर्शन अमेरिकी मुसलमानों के निदेशक ओसामा अबुइरशैद ने वाशिंगटन, डीसी में आयोजित किया था।
The protest from DC.
Free fee Palestine pic.twitter.com/0091aJTGTt— Aya Hijazi آية حجازي (@_AyaHijazi_) October 14, 2023
अमेरिकन मीडिया रिपोर्ट्स को आधार माने तो ‘इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 5,000 फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस तक मार्च किया, अल जज़ीरा ने प्रदर्शन कारियों से बातचीत को अपनी खबर में जगह दिया है। अज जजीरा से बात करते हुवे प्रदर्शन कारियों ने कहा कि ‘बहुत जुनून है। बहुत गुस्सा है। न केवल इसलिए कि गाजा में अभी क्या हो रहा है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इस प्रशासन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को इन अपराधों में फंसाया है।‘
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ‘यह प्रशासन न केवल हिंसा भड़का रहा है, बल्कि अधिक गोला-बारूद, अधिक मिसाइलें, अधिक हथियार प्रदान करके इसे फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ अनुमति दे रहा है और सक्षम कर रहा है, जैसे कि हम पहले से ही इज़राइल को सालाना 3।8 बिलियन डॉलर नहीं देते हैं। अमेरिकी लोग तथ्यों से अनभिज्ञ हैं क्योंकि हमारा अधिकांश तथाकथित मुख्यधारा मीडिया एक तरफा दृष्टिकोण अपना रहा है।’
प्रदर्शनकारियों क़ा आरोप था कि ‘यहाँ का मीडिया मानवीय पीड़ा को एक तरफ दिखाता है, जबकि सीमा के दूसरी तरफ, जो अंदर है, वास्तविक मानवीय पीड़ा की उपेक्षा करता है। गाजा पट्टी। इसलिए हम सिर्फ यह संदेश देना चाहते हैं कि हम इन नीतियों से तंग आ चुके हैं और हम इस धोखे से तंग आ चुके हैं। हम इसे नैतिक अधिकार के रूप में नहीं देखते हैं। हम इसे एक नैतिक दिवालियापन के रूप में देखते हैं।’’
व्हाट्सएप पर PNN24 न्यूज़ को Follow करे, हमारा प्रयास कि हम दिखाए आपको पूरा सच। हमारे इस कोशिश को आप समर्थन दे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते है:-