इराक में अमरीकन सैनिको को रखने वाले इराकी सैन्य अड्डे पर राकेट और ड्रोन से हमला: रायटर्स
आदिल अहमद
डेस्क: इराक में अमेरिकी सैनिकों को रखने वाले एक इराकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट और ड्रोन से हमले हुए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सुरक्षा सोर्सेज के हवाले से जानकारी दी है कि आइन अल-असद एयरबेस के भीतर कई विस्फ़ोट की आवाजें सुनी गई हैं और इराकी सेना ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
अभी इस हमले में किसी के घायल होने या मौत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पेंटागन ने इससे पहले बताया था कि मंगलवार से इराक और सीरिया में अमेरिकी सुरक्षा बलों पर ड्रोन से कई हमले हुए हैं। पेंटागन प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, ‘इस तरह के हमले ईरान समर्थित मिलिशिया करते रहे हैं लेकिन अभी इसकी जांच जारी है और जानकारियां जुटाई जा रही हैं।’