सीरिया की सरकारी मीडिया का दावा ‘इजराइल ने हमारे हवाई अड्डो को निशाना बनाया है, हम जवाबी कार्यवाही की तैयारी कर रहे है’
मो0 शरीफ
डेस्क: सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा है कि इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और अलेप्पो शहर के हवाई अड्डों को निशाना बनाया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ की ख़बर के अनुसार, एयरपोर्ट के लैंडिंग एरिया को मिसाइल से क्षति पहुंची है और इस वजह से वो अब सेवा में नहीं है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सीरिया एयर डिफ़ेंस ने हमले के जवाब में कार्रवाई शुरू की है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि अलेप्पो में कई धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं। ईरान के विदेश मंत्री के सीरिया यात्रा से एक दिन पहले इसराइल ने ये हमला किया है। सीरिया और ईरान दोनों ही इसराइल के दुश्मन देश हैं। ईरान लंबे समय से हमास का समर्थन करता रहा है। इसराइल ईरान से संबंधित ठिकानों को सीरिया में निशाना बनाता रहा है।
व्हाट्सएप पर PNN24 न्यूज़ को Follow करे, हमारा प्रयास कि हम दिखाए आपको पूरा सच। हमारे इस कोशिश को आप समर्थन दे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते है:-