इसराइल द्वारा फलिस्तीनी ज़मीनों को कब्जा करने के प्रकरण में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय करेगा अगले वर्ष फरवरी से सार्वजनिक सुनवाई
शफी उस्मानी
डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) अगले साल इसराइल द्वारा फलिस्तीन की ज़मीनों को कब्ज़ा करने के मामले में सार्वजनिक सुनवाई आयोजित करेगा, ताकि पक्षकारों को गैर-बाध्यकारी कानूनी राय जारी करने से पहले फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजरायल के कब्जे के कानूनी परिणामों पर अपने विचार देने की अनुमति मिल सके।
समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार दिसंबर में 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आईसीजे, जिसे विश्व न्यायालय भी कहा जाता है, से इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच चल रहे संघर्ष पर अपना विचार देने के लिए कहा था। मामले में सुनवाई शुरू होने की जानकारी आज अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने जारी किया है।
अदालत का कहना है कि डच शहर द हेग में सुनवाई 19 फरवरी को शुरू होगी। तथाकथित सलाहकार राय का अनुरोध क्षेत्र में मौजूदा वृद्धि से पहले किया गया था, इसलिए आईसीजे की राय पूरी तरह से इजरायली कब्जे पर केंद्रित होगी।