केरल में कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में दो बम धमाके, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल
मो0 कुमेल
डेस्क: केरल में कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में हुए दो बम धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धमाकों में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार येहोवा विटनेस कन्वेंशन सेंटर में तीन दिन से कार्यक्रम चल रहा था। रविवार को इसका आखिरी दिन था। बताते चले येहोवा विटनेस एक ईसाई समुदाय है। चश्मदीदों ने बताया है कि उन्होंने तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी।
The blast site is cordoned off and police and fire rescue have been pressed into service: Kerala Industries Minister P Rajeev
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2023
केरल के एडीजीपी लॉ एंड आर्डर, अजीत कुमार ने बताया कि हॉल में दो बम ब्लास्ट हुए। धमाके के वक्त हॉल में क़रीब दो हज़ार लोग थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक एक व्यक्ति के मारे जाने और 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वही केरल के मुख्यमंत्री पी0 विजयन ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ विजयन ने कहा, ”सभी आला अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। हम इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। जांच के बाद हमें और जानकारियों की जरूरत होगी।’