ब्लादिमीर पुतिन ने लिया इजराइल-हमास युद्ध में इरान का पक्ष और कहा इजराइल पर हमले में नही है इरान का हाथ, अमेरिका पता नही क्यों एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप्स को इस इलाके में ला रहा है
शफी उस्मानी
डेस्क: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि इसराइल में जो कुछ हो रहा है वो ‘भयानक’ है। उन्होंने दोनों ही पक्षों से नागरिकों की मौतें को कम करने का आह्वान किया है। मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पुतिन ने अमेरिका की इसराइल को अतिरिक्त सैन्य सहायता भेजे जाने का हवाला देते हुवे कहा कि ‘पता नहीं क्यों अमेरिका एयरक्राफ़्ट कैरियर ग्रुप्स को इस इलाके में ला रहा है।’
पुतिन ने ये भी कहा कि हमास के हमले में इरान की भूमिका का आरोप भी ‘निराधार’ है। ईरान और रूस के रिश्ते अच्छे हैं और ऐसी ख़बरें आई हैं कि ईरान रूस को सैन्य सहायता भी दे रहा है। ईरान में इसराइल पर हमास के हमले का जश्न मना था लेकिन कल ईरान के शीर्ष नेता ने इसमें देश की भूमिका होने से इनकार किया।
बताते चले कि ईरान लंबे समय से हमास का समर्थक रहा है और उसे आर्थिक सहायता देने के साथ ही हथियारों की आपूर्ति भी की है। इसराइली सेना के मुताबिक, हमास के हमले में 1200 लोगों की मौत हुई है और 2700 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गज़ा में जारी इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1055 हो गई है।