बांग्लादेश की कपड़ा फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरो ने किया विरोध प्रदर्शन, हिंसा में दो की मौत
मो0 कुमेल
डेस्क: बांग्लादेश की कपड़ा फैक्ट्रियों में काम करने वाले हज़ारों मजदूर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये मजदूर पश्चिमी देशों के प्रमुख ब्रैंड्स के लिए कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्रियों में काम करते हैं। मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी मजदूरों ने राजधानी ढाका में सड़कों को जाम किया। वहां कपड़ा फैक्ट्रियों से तोड़फोड़ की भी ख़बरें मिल रही हैं।
ढाका के बाहरी इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी मजदूरों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने अश्रु गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। सोमवार से शुरू हुए इन विरोध प्रदर्शनों में दो मजदूर मारे जा चुके हैं।
ट्रेड यूनियन नेताओं का कहना है कि मजदूर मजबूर होकर हड़ताल पर गए हैं क्योंकि आसमान छूती महंगाई की वजह से वो ठीक से गुजारा नहीं कर पा रहे हैं। बताते चले बांग्लादेश की इन कपड़ा फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों का औसत मासिक वेतन 75 डॉलर के करीब है। ट्रेड यूनियन इस मिनिमम वेज को बढ़ाकर 208 डॉलर कराना चाहते हैं।