100 घंटे बाद भी नही निकल सके उत्तर काशी के सुरंग में फंसे 40 मजदूर, बचाव कार्य हेतु अब आई अमेरिकन मशीन, सुरंग में हो रही इंस्टाल
मो0 कुमेल
डेस्क: उत्तराखंड के उत्तर काशी में निर्माणाधीन हाईवे के सुरंग में कार्य करते समय सुरंग का एक हिस्सा धसने से उसके अन्दर कार्यरत 40 मजदूरों का रेस्क्यु आपरेशन घटना के 100 घंटे बीतने के बाद भी संपन्न नही हो सका है। आज राज्य के मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य की समीक्षा किया है।
उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू कार्य में लगी ऑगर मशीन के ड्रिल करने वाले पार्ट में ख़राबी आने के बाद उच्च क्षमता की दूसरी अमेरिकी ऑगर मशीन को दिल्ली से मँगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस अमेरिकी मशीन को टनल में इन्स्टॉल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टनल में फँसे मज़दूरों के रेस्क्यू के लिए मँगाई गई अमेरिकी ‘ऑगर मशीन’ को वायुसेना के विमान से उत्तरकाशी लाया गया। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से टनल तक इस मशीन के हिस्सों को सड़क मार्ग से ट्रक द्वारा पहुँचाया गया है।
नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी गिरधारीलाल नाथ ने मीडिया को बताया कि ‘अमेरिकी ऑगर मशीन अव्वल दर्जे की मशीन है, जिसे रेस्क्यू कार्य के लिए मँगवाया गया है। इस मशीन को टनल में लगभग पूरी तरह से इन्स्टॉल किया जा चुका है। मशीन के इन्स्टॉल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि हम अपने फँसे हुए लोगों को बाहर निकालने में कामयाब होंगे। इस अमेरिकी ऑगर मशीन के फ़ेल होने की कोई गुंजाइश नहीं है।’