फिलिस्तीन के समर्थन मे और इसरायली हमले के खिलाफ बनारस मे कम्युनिस्ट फ्रंट और पुर्वांचल बहुजन मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कान्वेंशन में हुई अपील ‘अमरीका और चंद पश्चिमी देश जंगखोर इसराइल को समर्थन देना बंद करें’

अजीत शर्मा

डेस्क: आज दिनांक 08 अक्टूबर को वाराणसी स्थित पराड़कर भवन मे कम्युनिस्ट फ्रंट और पुर्वांचल बहुजन मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वर्तमान और इतिहास के आईने मे फिलिस्तीन सम्बन्धित विषयक पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जिसमे मांग हुई कि तत्काल अमेरिका और चंद पश्चिमी देश इसराइल को समर्थन देना बंद करे और युद्ध विराम हो।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा0 संदीप पांडेय ने कहा कि  अमेरिका एक चंद पश्चिमी देश  इजारईल को संरक्षण और मदद करना तत्काल बंद करे, फिलिस्तिनियों के हो रहे जनसंहार को रोका जाए,  तत्काल युद्ध विराम की गारंटी की जाये, और फिलिस्तीन को संपूर्ण आज़ादी मिले और उसे एक सम्प्रभु राष्ट्र के बतौर पहचान दी जाए।

संदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा,संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम के वोटिंग से अपने को अलग करना और फिलिस्तीन मे इसराइल द्वारा जारी जनसंहार पर  चुप्पी साधे रखना बेहद शर्मनाक है साथ ही फिलिस्तीन की आजादी के पक्ष में खड़ा रहने की घोषित नीति के खिलाफ है।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए फिरोज मीठीबोरवाला ने कहा कि इसराईल पर हमला, 76 सालो से झेल रहे फिलिस्तिनियों द्वारा गुस्से का इजहार था, एक खुले जेल से  आजादी की चाह है, और लाखो फिलिस्तिनियों पर हो रहे हिंसा, हत्या, हमला और विस्थापन के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया है।

कन्वेंशन में मुख्य रूप से इश्तियाक अहमद सरफराज भाई, जागृति राही, मुनीजा रफीक खान, डॉ0 आनंद तिवारी, डॉ0 मोहम्मद आरिफ, अमीनुद्दीन भाई, प्रेम नट, फादर आनंद, नीति, आबिद शेख, दीन दयाल सिंह, उमेश मेहता, अनिल रतन, तौफीक, मुनीज़ा रफी खान,  चिंतामणि सेठ, प्रेम सोनकर, युद्धेष, मुकेश झांझरवाला, अजय पॉल, ब्रदर आनंद धनन्जय, सानिया आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *