ईडी के नोटिस पर बोले अरविंद केजरीवाल- ‘ये बीजेपी के इशारे पर हो रहा है’
संजय ठाकुर
डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन पर कहा कि ये गैरकानूनी है और राजनीति से प्रेरित है। दिल्ली में ईडी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के मामले में समन जारी किया है।
Delhi CM Arvind Kejriwal responds to ED, "The summon notice is illegal and politically motivated. The notice was sent at the behest of the BJP. Notice was sent to ensure that I am unable to go for election campaigning in four states. ED should withdraw the notice immediately."… https://t.co/QlLIu4AUx1 pic.twitter.com/XCnUMLlgHe
— ANI (@ANI) November 2, 2023
इसके बारे में केजरीवाल ने कहा, “समन नोटिस गैरकानूनी है और राजनीति से प्रेरित है। बीजेपी के इशारे पर ये नोटिस भेजा गया है ताकि मैं चार राज्यों के चुनाव प्रचार में हिस्सा न ले सकूं। ईडी को तत्काल प्रभाव से नोटिस वापस ले लेना चाहिए।”
बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के घर पर छापेमारी की है। बृहस्तिवार तड़के उनसे संबंधित आठ परिसरों में छापेमारी की जा रही है।