‘कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं है’: शिवपाल यादव
तारिक़ खान
डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को बनाए रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है। उन्होंने कहा, “अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो ये कांग्रेस की जिम्मेदारी है, वो बड़ी पार्टी है, राष्ट्रीय पार्टी है।”
VIDEO | "Congress has nothing left here in Uttar Pradesh. Only Samajwadi Party can and will defeat the BJP here," said Samajwadi Party leader @shivpalsinghyad on reports of Congress preparing to contest all 80 Lok Sabha seats in the state. pic.twitter.com/Du18zRLSsw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, उनसे पत्रकार ने पूछा था कि ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि कांग्रेस सभी 80 सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयार कर रही है।
इस पर शिवपाल यादव ने कहा, ” हमलोग तो सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। उनका तो आप देख रहे हैं कि काग्रेस का यहां कुछ नहीं है। उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ समाजवादी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है और वही हराएगी।”