बिहार के जातिगत सर्वे को फर्जी बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा- ‘ये उल्टा पड़ने वाला है’
अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के बिस्फ़ी से बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने राज्य के जातिगत सर्वे को फ़र्जी बताते हुए कहा है कि इसका ज़मीन पर कोई असर नहीं है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये सरकार जातिवाद के ज़हर और तुष्टिकरण पर चलती है। सरकार का पंचायत, ज़िला सचिवालय में जो भ्रष्टाचार है, साथ ही लैंड जिहाद, लव जिहाद, धर्मांतरण और तुष्टिकरण पर जो ये सरकार कर रही है, उस पर बीजेपी एक सकरामत्क विपक्ष की भूमिका अदा करती रहेगी।”
VIDEO | "It (Caste survey report) has no impact on the ground," says BJP leader Haribhushan Thakur. pic.twitter.com/VmbGoqSZoD
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2023
जातिगत सर्वे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा – “ये फ़र्जी है और उलटा पड़ने वाला है। लालू जी और तेजस्वी जी ने अंतिम पासा फेंका था लेकिन ज़मीन पर इसका कोई असर नहीं है। ये पूरी तरह फेल होगा।” बताते चले बीते महीने बिहार सरकार ने राज्य के जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी किए गए थे।
ये आंकड़े ऐतिहासिक हैं, सर्वे के मुताबिक़ राज्य में 36.01 प्रतिशत के साथ अत्यंत पिछड़ा वर्ग सबसे बड़ा तबका है। इसके बाद ओबीसी 27.12 प्रतिशत हैं, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा 14.26 प्रतिशत के साथ यादवों के पास हैं। राज्य में दलितों की संख्या 19.65 प्रतिशत हैं। वहीं अनारक्षित वर्ग 15.52 फ़ीसदी है।