दिल्ली में ज़हरीली हवा का असर, एयर क्वालिटी इंडक्स पहुंचा गंभीर स्तर पर
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली का वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक़, राजधानी में जहरीली धुंध का असर है और बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता ‘सीवियर’ कैटेगरी में है।
Air emergency: City chokes on smog as AQI remains in 'severe' zone
Read @ ANI Story | https://t.co/iJz0lHy23N#AirPollution #AQI #CPCB #Delhi pic.twitter.com/uQ6OcBLZMJ
— ANI Digital (@ani_digital) November 8, 2023
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 452 दर्ज किया गया, जबकि आरके पुरम, पंजाबी बाग, श्री अरबिंदो मार्ग और शादीपुर में ये 433, 460, 382 और 413 है। वही मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘ये लोगों के स्वास्थ्य की हत्या है।’
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए क़दम उठाने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हम चाहते हैं कि ये रुके। हम नहीं जानते कि आप इसे कैसे करेंगे, लेकिन ये आपका ही काम है। इसे रोका ही जाना चाहिए। तुरंत ज़रूर कुछ किया जाना चाहिए।”