इसराइली वित्त मंत्री द्वारा गज़ा से फलस्तीनियों के विस्थापन वाले बयान की किया मिस्र ने कड़ी निंदा, कहा ये इन्राइल की नीति अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उलंघन है
ईदुल अमीन
डेस्क: मिस्र के विदेश मंत्री ने गजा के बाहर फिलिस्तीनियों के विस्थापन के बारे में इजरायली वित्त मंत्री की टिप्पणियों को खारिज कर दिया है। साथ ही मिस्र ने फ़िलिस्तीनियों को विस्थापित करने के बारे में स्मोट्रिच की टिप्पणियों की निंदा किया है और कहा है कि इसराइल की निति अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उलंघन करती है।
समेह शौकरी ने कहा कि फिलिस्तीनियों के ‘स्वैच्छिक विस्थापन’ के बारे में बेजेलेल स्मोट्रिच का बयान, जिस पर हमने पहले रिपोर्ट किया था, ‘इजरायली सरकार की नीति की अभिव्यक्ति है जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करती है।‘ उन्होंने उन्हें इज़राइल में ‘सरकारी अधिकारियों द्वारा दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों’ की श्रृंखला का हिस्सा बताया है।
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘गाजा पट्टी के बाहर फिलिस्तीनियों के विस्थापन को उचित ठहराने और प्रोत्साहित करने के किसी भी प्रयास को मिस्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है।‘