हमास इसराइल जंग: गज़ा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैम्प पर दुसरे दिन भी हवाई हमला, कैम्प में मौतों ने मचाया कोहराम
मो0 कुमेल
डेस्क: गजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप जबालिया पर मंगलवार के बाद बुधवार को भी हमला हुआ। गाजा में हमास की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक- मंगलवार के हमले में 50 लोग मारे गए और 150 घायल हुए। दूसरी तरफ, BBC ने अपनी खबर में दावा किया है कि गाजा के ही एक अस्पताल में 120 लोग मारे गए हैं और 380 घायल हैं।
इस बीच, गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा है कि तुर्किये और फिलिस्तीन की मदद से चलाए जाने वाले फ्रेंडशिप कैंसर हॉस्पिटल में इलाज बंद कर दिया गया है। इसकी वजह यह है कि दो दिन पहले इजराइल ने यहां बमबारी की थी और इसकी वजह से फ्यूल खत्म हो गया। यहां 70 मरीज हैं और इनकी हालत नाजुक है। गाजा के 35 में से 16 अस्पताल बंद हो चुके हैं।
पहली बार विदेशी नागरिकों के लिए राफा बॉर्डर खोला गया। यहां से 110 लोग मिस्र पहुंचे। वहीं, घायल हुए फिलिस्तीनी नागरिक भी यहां से निकल सकते हैं। दरअसल, मिस्र ने कहा था कि वो घायल फिलिस्तीनियों को भी राफा बॉर्डर को पार करने की इजाजत देगा, जिससे उनको सही इलाज मिल सके। दूसरी तरफ, इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों ने अब तक हमास के 11 हजार ठिकानें तबाह किए हैं।