मैं PM मोदी नही हूँ, जब मैं वायदा करता हूँ तो उसको पूरा भी करता हूँ: राहुल गांधी
शाहीन बनारसी
डेस्क: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावो को लोकसभा चुनावो का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इन सभी 5 राज्यों में चुनावों की सरगर्मी अब धीरे धीरे अपने शबाब पर पहुच चुकी है। ऐसे में जुबानी तीरंदाजी भी काफी तेज़ हो चुकी है। सभी की निगाहें विशेष रूप से इन चुनावो पर टिकी हुई है। ख़ास तौर पर इन चुनावो को कांग्रेस बनाम भाजपा देखा जा रहा है। ऐसे में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमलावर अपनी हर एक सभा में होते हुवे दिखाई दे रहे है।
आज राहुल गाँधी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुवे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘वायदा खिलाफी’ का आरोप लगाते हुवे कहा है कि ‘मैं मोदी नही हु, जो वायदा करता हु, वह पूरा करता हु।’ राहुल गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पर तीखा हमला किया और प्रधानमंत्री मोदी पर ‘वादाख़िलाफ़ी’ का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं।’
#WATCH तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे। उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। मैंने मन बना लिया है कि CM ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी। मैं PM मोदी नहीं हूं, जब… pic.twitter.com/9r437sMBL6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2023
तेलंगाना के नागरकुर्नूल में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे। उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। मैंने मन बना लिया है कि सीएम ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी। पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता को परे कर दिया गया है और एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है।’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘सारे के सारे पैसे वाले विभाग उनके परिवार के पास हैं। जहां भी जनता से पैसा लिया जा सकता है वो सारे विभाग केसीआर और उनके परिवार के पास हैं।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार घेरते रहे हैं। वो आरोप लगाते हैं कि सरकार ने किसानों और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किए हैं।
गौरतलब हो कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (पूर्व में तेलंगाना राष्ट्र समिति या टीआरएस) की सरकार है। 2018 में तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर रही जबकि बीआरएस को 88 सीटें मिली थीं और टीडीपी को 13 सीटें। यहां बीजेपी को एक और ओवैसी की एआईएमआईएम को सात सीटें हासिल हुई थीं। राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। इस बात 30 नवंबर को मतदान होना है, मतगणना 3 दिसंबर को होनी है।