छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के बीच सुकमा में आईडी ब्लास्ट, एक कमांडो घायल
आफताब फारुकी
डेस्क: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। इस चरण में 20 सीटों पर वोटिंग की जा रही है, जिसमें राज्य के नक्सल प्रभावित ज़िले शामिल हैं। वोटिंग के दौरान सुकमा में आइईडी ब्लास्ट की ख़बर है जिसमें सीआरपीएफ कमांडो घायल हुए हैं।
VIDEO | "I am in constant touch (with party leaders in Chhattisgarh). A blast also took place in Sukma but it did not dampen the spirit of the voters," says Congress leader @pramodtiwari700 on IED blast triggered by Naxalites in Sukma district in which a CRPF commando was… pic.twitter.com/YWOYFCQAsd
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2023
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि इस ब्लास्ट का लोगों के उत्साह पर कोई असर नहीं है। लोग वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बात करते हुए उन्होंने कहा- “ मैं (छत्तीसगढ़ में पार्टी नेताओं के साथ) लगातार संपर्क में हूं। सुकमा में भी विस्फोट हुआ लेकिन इससे मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ।”
पीटीआई के मुताबिक़, सुकमा ज़िले में नक्सलियों के आइईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ कमांडो घायल हुए हैं। बताते चले छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं, इनमें से 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।