कांग्रेस सत्ता में आती है तो आतंकवादियों-नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं: पीएम मोदी
अनुराग पाण्डेय
डेस्क: छत्तीसगढ़ की एक रैली में पीएम मोदी ने कहा है कि जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो आंतकवादियों और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- “जब-जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो आंतकवादियों और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं। कभी इधर बम फूटने की ख़बर आती है तो कभी उधर बम फूटने की ख़बर आती है। कभी यहां मार दिया-काट दिया की ती थी तो कभी उधर से ऐसी ख़बर आती थी।”
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says "Whenever Congress comes to power, the courage of terrorists and Naxalites increases in the country…The Congress government has failed to control Naxal violence. In recent times, many BJP workers… pic.twitter.com/m1JGZyv0Wz
— ANI (@ANI) November 7, 2023
“जहां भी कांग्रेस की सरकार आती है वहां हिंसा, अपराध का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू में करने में असफल रही है। बीते कुछ समय में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को छीना गया है, कुछ दिन पहले हमारे एक साथ को गोली मार दी गई, जीवन बर्बाद कर दिया गया। आप लोगों को बम-बंदूक के साये में जीना है क्या।”
आज छ्त्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं। इस चरण में कुल 90 सीटों में से 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके अलावा आज मिज़ोरम की कुल 40 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।