‘आप फाइनल मैच देखने क्यों नही गए’ के जवाब में बोले भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाली टीम के कप्तान कपिल देव ‘बुलाया नही गया, तो गया नही’, भारत को फाइनल में हरा आस्ट्रेलिया बना विश्व कप चैम्पियन
शफी उस्मानी
डेस्क: भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का विजेता बनाने वाली टीम के कप्तान कपिल देव आज फाइनल मैच देखने नही गए। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह मैच देखने के लिए क्यों नही गए तो उन्होंने कहा कि उनको निमंत्रण नही मिला था। इस बात को उन्होंने शिकायत के लहजे में न कहते हुवे कहा कि हो सकता है कार्य बहुत रहते है अक्सर निमंत्रण देना छूट जाता है।
Kapil Dev Not invited to World Cup Finals#KapilDev #IndiaVsAustralia #WorldcupFinal #IndiaVsAustraliaWC2023 #WC2023 pic.twitter.com/zLRDB8ASdd
— Veer Wolf (@wolfbaaz) November 19, 2023
कपिल देव ने आज एक टीवी चैनल पर बातचीत के दरमियान यह बात कही। कपिल देव से जब पूछा गया कि आप अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम क्यों नहीं गए, तो उन्होंने कहा, ‘आपने मुझे बुलाया, मैं इधर आ गया, उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया। मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी 1983 टीम को बुलाते तो और भी बेहतर होता, लेकिन इतना काम चल रहा है। इतने लोग हैं, इतनी रेस्पॉन्सिबिलिटी है कि कभी-कभी लोग भूल जाते हैं।’
बताते चले कि अहमदाबाद में हुवे आज फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराते हुवे विश्व कप 2023 अपने नाम कर लिया है। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी किया और भारत के तरफ से बैटिंग में कोई ख़ास करिश्मा नही हुआ। भारत की पूरी टीम 240 रन पर आल आउट हो गई। विश्व कप जीतने के लिए आस्ट्रेलिया को 241 रन चाहिए थे। जिसे उसने शुरूआती झटको के बाद 6 विकेट रहते हुवे 43 ओवरों में पा लिया।