दिल्ली में ख़राब हो रहे प्रदुषण की स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने किया एलान, 13 से 20 नवंबर तक रहेगा ऑड-ईवन
संजय ठाकुर
डेस्क: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को ध्यान में रखते हुए आगामी 13 से 20 नवंबर वाले हफ़्ते में ऑड – ईवन लागू करने का फ़ैसला किया है।
Decisions taken by the Delhi Government to tackle the issue of air pollution in a meeting chaired by CM Arvind Kejriwal earlier today:
# Odd-even car rationing scheme to be implemented in Delhi from November 13-20: Environment Minister Gopal Rai.
# Schools directed to… pic.twitter.com/uZL5h4Wc2T
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2023
दिल्ली सरकार ने सोमवार को इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक करके वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए हैं। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि 13 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में ऑड – ईवन व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राय ने कहा है कि ‘स्कूलों से कहा गया है कि वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं को छोड़कर फ़िज़िकल क्लासेज़ बंद की जाएं’। इसके साथ ही दिल्ली में निजी और सरकारी दफ़्तरों में पचास फीसद कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के फ़ैसले पर आने वाले दिनों में फ़ैसला लिया जा सकता है।