मुंबई समेत कुछ अन्य शहरों में हिंदुजा समूह की इकाइयों पर आयकर विभाग का सर्वे
संजय ठाकुर
डेस्क: मुंबई समेत कुछ अन्य शहरों में हिंदुजा समूह की इकाइयों पर आयकर विभाग ने बुधवार को सर्वे किया है। आधिकारिक सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह सर्वे टैक्स चोरी से जुड़ी जांच का हिस्सा है।
मुबंई समेत कुछ अन्य शहरों के दफ़्तरों को इसमें कवर किया गया है। सर्वे कार्रवाई के इनकम टैक्स क़ानून के तहत इसमें केवल ऑफ़िस परिसर को ही कवर किया जा रहा है। हिंदुजा ग्रुप का इंडसइंड बैंक और अशोक लेलैंड में बड़ी हिस्सेदारी है।
यह ग्रुप नई तकनीक, डिजिटल और फिनांशियल टेक्नोलॉजी में उतरने के लिए अधिग्रहण करने की योजना पर काम कर रहा है ताकि बैंकिंग, फ़ाइनैंस सर्विस और इंश्योरेंस (बीएफ़एसआई) में पूरी तरह पेशकश कर सके। वही न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने हिंदुजा ग्रुप को ईमेल से इस मामले की जानकारी के लिए सवाल भेजे जिसका जवाब अब तक नहीं आया है।