इजराइल-हमास संघर्ष: नेतन्याहू ने अस्थाई संघर्ष विराम की अपील ठुकराई, कहा जारी रहेगा युद्ध
शफी उस्मानी
डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में हमास के साथ जारी संघर्ष में अस्थायी संघर्ष विराम देने की अपील ठुकरा दी है। नेतन्याहू ने कहा है कि वह तब तक इसके लिए राज़ी नहीं होंगे जब तक हमास की ओर से अगवा किए गए इसराइली नागरिक लौटाए नहीं जाते।
नेतन्याहू की ओर से ये बयान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के उस बयान के ठीक बाद आया है जिसमें उन्होंने ग़ज़ा में मदद सामग्री पहुंचाने के लिए मानवीय आधार पर तात्कालिक विराम लगाने की अपील दोहराई है। ब्लिंकन ने कहा कि इस तरह के अस्थायी विराम अगवा किए गए लोगों को छुड़ाने के लिए मुफीद वातावरण तैयार कर सकते हैं। ब्लिंकन ने ये भी कहा है कि इन तात्कालिक विरामों को लगाए जाने के ढंग पर अभी काम किया जा रहा है और इसराइल की ओर से इनकी सार्थकता पर उठाए गए सवाल भी जायज हैं।
लेकिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल ऐसे तात्कालिक संघर्ष विरामों को अस्वीकार करता है जिसमें अग़वा किए गए लोगों की वापसी शामिल न हो। दो संघर्षरत पक्षों के बीच औपचारिक संघर्ष विराम एक लंबी प्रक्रिया के तहत किए गए इंतज़ाम होते हैं जिनमें दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करने का मौका मिलता है। वहीं, तात्कालिक संघर्ष विराम मानवीय आधार पर लगाए जाते हैं जिनकी अवधि कुछ घंटों की होती है।