इसराइल हमास जंग: इसराइल ने कहा ‘7 अक्टूबर से अब तक कुल 350 इसराइली सैनिको की हुई मौत’, ज़मीनी कार्यवाही में अब तक 32 इसराइली सैनिको के मौत की किया पुष्टि
शाहीन बनारसी
डेस्क: इसराइल हमास जंग के दरमियान हो रही ज़मीनी कार्यवाही में हमास का दावा रहा है कि उसने इसराइली फौजों को काफी नुक्सान पहुचाया है। हमास के पिछले दावो को आधार बनाये तो उसने एक टैंक सहित 150 से अधिक इसराइली सैन्य वाहनों को खत्म कर देने का दावा किया था, साथ ही कई इसराइली सैनिको को मारे जाने की बात कही थी।
इस मामले में इसराइली सेना का बयान नही आया था। मगर आज इसराइली सेना ने एक सूचि जारी किया है और बताया है कि 7 अक्टूबर से जारी इस जंग में अब तक 350 इसराइली सैनिको की मौत हुई है। इसराइल ने साथ ही यह भी स्वीकार किया है कि 27 अक्टूबर से जारी ज़मीनी संघर्ष में अब तक 32 इसराइली सैनिको की मौत हुई है।
बताते चले कि हमास के उस दावे पर जिसमे उसने इस बात का दावा किया था कि कार्यवाही में इसराइली वायु सेना के भी सैनिक की मौत हुई है पर बुधवार को सेना ने अपने स्पेशल फ़ोर्सेस यूनिट के एक सैनिक के मौत की भी पुष्टि किया है। इसराइली एयर फ़ोर्स की शालडाग यूनिट के 22 साल के सर्जेंट फ़र्स्ट क्लास जोनाथन चेज़र की उत्तरी ग़ज़ा में संघर्ष के दौरान मौत हुई। इसराइली सेना ने मृत सैनिको की एक लिस्ट जारी किया है।