गज़ा के मध्य में स्थित साबरा पर किया अब इसराइल ने हवाई हमले, 50 फलस्तीनियों की मौत, एक मस्जिद क्षतिग्रस्त, कई घायल: फलस्तीनी अथारिटी
शफी उस्मानी
डेस्क: बुद्धवार की देर रात सेंट्रल ग़ज़ा में इसराइल की हवाई बमबारी में 50 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हैं। फलस्तीनी के आधिकारिक फ़लस्तीनी न्यूज़ एजेंसी ‘वाफ़ा’ के मुताबिक, इसराइली एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमानों ने ग़ज़ा पट्टी के मध्य में साबरा पर हमला किया जिसमें एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई।
एजेंसी के मुताबिक ग़ज़ा में नुसेइरत रेफ़्यूजी कैंप में मलेशियन स्कूल पर हमले में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में बमबारी में एक ब्चचे की मौत हो गई है। इसराइली सेना ने इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
मगर इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है। बीबीसी इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार को हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद ग़ज़ा में शुरू हुई इसराइली बमबारी में 11,240 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 4,630 बच्चे हैं।