बेल्जियम और स्पेनिश प्रतिनिधि से बोले इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ‘इसराइल अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के लिए प्रतिबद्ध’
आदिल अहमद
डेस्क: इसराइल के दौरे पर आये स्पेनिश और बेल्जियम के प्रतिनिधियों ने आज इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्गोस से मुलाकात किया। इसाक हर्ज़ोग ने तेल अवीव में अपने स्पेनिश और बेल्जियम प्रतिनिधियों से मुलाकात के दरमियान कहा कि उनका देश ‘अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के लिए प्रतिबद्ध है।‘
सोशल साईट एक्स पर, हर्ज़ोग ने कहा कि यूरोपीय नेता 7 अक्टूबर के हमास हमले के बाद इज़राइल के ‘गहरे दर्द’ को साझा करते हैं। हर्ज़ोग ने लिखा, ‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि इज़राइल राज्य को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के प्रति प्रतिबद्ध हैं।’
साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘और इज़राइल के लोगों और क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहतर भविष्य के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘ बताते चले कि 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में 14,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। यात्रा के दौरान स्पेन और बेल्जियम के प्रधानमंत्रियों के फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलने की उम्मीद है।