अमेरिका के कैलिफोर्निया में यहूदियों ने किया इसराइल के खिलाफ प्रदर्शन, फलस्तीन के आज़ादी की उठाई मांग, गज़ा में किया युद्ध विराम की मांग, कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

मो0 कुमेल

डेस्क: इसराइल भले ही गज़ा पर किसी की नही सुन रहा हो और बमबारी का दौर जारी रखे हुवे है। मगर अब इसराइल दुनिया में अपनी आलोचनाओं का शिकार हो रहा है। इस पुरे युद्ध को जेविश युद्ध करार देने की कोशिश करने वाले इसराइल को अपने मुल्क में भी विरोध का अब सामना करना पड़ रहा है और प्रदर्शनकारी नेतान्याहू का इस्तीफा मांग रहे है।

वही दूसरी तरफ अब दुनिया के अन्य देशो में रहने वाले यहूदी भी इसराइल के आलोचना में खुल कर सामने आ रहे है। इसी कड़ी में  यहूदी प्रदर्शनकारियों और उनके सहयोगियों ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में गजा युद्धविराम के लिए रैली निकाली। गजा में युद्धविराम की मांग कर रहे यहूदी शांति कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कैलिफोर्निया के ओकलैंड में संघीय भवन के अंदर धरना दिया, जिसके कारण कई गिरफ्तारियां भी हुईं है। प्रदर्शनकारी यहाँ तक कह रहे थे कि यहूदियत का इसराइल लीडर नही है।

रायटर्स ने अपनी खबर में बताया है कि लोगों ने ‘यहूदी अब युद्धविराम कहते हैं’ लिखी हुई टी-शर्ट पहन रखी थी और ‘हमारे नाम पर नहीं’ तथा ‘गाजा को जीवित रहने दो’ जैसे बैनर लिए हुए थे। विरोध आयोजकों में से एक, ज्यूइश वॉयस फॉर पीस ने ऑनलाइन पोस्ट किया कि दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है। ‘कोई अन्य विकल्प नहीं है,’ बर्कले की रब्बी लिन गोटलिब ने केएनटीवी-टीवी को बताया कि वह धरने पर इसलिए थी कि ‘युद्धविराम पर पहुंचने से पहले हमें कितने लोगों को मारना होगा?’

यह विरोध पूरे अमेरिका में बढ़ती संख्या का हिस्सा था। सोमवार को, सैकड़ों यहूदी शांति कार्यकर्ता और उनके सहयोगी व्यस्त समय के दौरान शिकागो शहर के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए, उन्होंने इजरायली वाणिज्य दूतावास के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया और युद्धविराम के लिए अमेरिकी समर्थन की मांग की।

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *